Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर हरियाणा में महिलाएं निशुल्क कर सकेंगी सफर, प्रदेश सरकार का जताया आभार

Raksha Bandhan:  रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज द्वारा महिलाओं को बस में निशुल्क सफर करने की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है. सुविधा का लाभ उठाने वाली महिलाओं के चेहरे खिले दिखाई दिए, यह सुविधा कल बुधवार रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी।

प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया जाता है. ऐसे में पलवल बस डिपो से भी आज दोपहर 12:00 बजे महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा शुरू कर दी गई है, यह सुविधा बुधवार रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी। निशुल्क यात्रा का लाभ मिला बस में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन यह सुविधा उनके लिए एक अच्छा तोहफा है इसके लिए वह प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं।

Raksha Bandhan:  Raksha Bandhan

जिसकी जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी, उन्होंने बताया कि महिलाओं इस योजना के तहत 29 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात 12 बजे तक हरियाणा परिवहन की बसों में फ्री सेवा दी जायेगी, यह सेवा हरियाणा के अलावा दूसरी राज्यों की महिलाओं को भी दी जायेगी, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र है एसे में महिलाओं को हर साल की तरह इस बार भी सरकार ने ये सुविधा दी है.

जानकरी के अनुसार महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए उनकी जरूरत के हिसाब से ज्यादा जरुरत वाले रूट पर बसें भी चलाई जा रही है। उन्होंने बताया महिलाओं के साथ पंद्रह वर्ष तक की उम्र के बच्चे भी निशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *