[ad_1]
हिसार. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हांसी पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जब महिलाओं की तलाशी ली गई तो पुलिस को उनके पास से 17 एटीएम कार्ड व एक कंप्यूटर कांटा बरामद हुआ है. इसके अलावा जांच के दौरान महिलाओं के पास से चिट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपि महिलाओं को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस को बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिलाओं की पहचान रोशनी वासी साईं कालोनी हांसी व नीलम साई कालोनी हांसी के रूप में हुई है. डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि रोशनी के कब्जे से 18 ग्राम 310 मिली ग्राम चिट्टा, एक छोटा कांटा चार हजार 730 रुपये, 9 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. वहीं नीलम के कब्जे से 7 ग्राम 020 मिलीग्राम चिट्टा व 1820 रुपए नकदी व 8 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाओं को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
बता दे कि न्यूज़-18 पर हांसी में खुले में महिलाओं द्वारा नशा बेचा जा रहा है, इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. उसके बाद पुलिस ने नशे की खिलाफ कि कालोनियों में अभियान चलाया हुआ है.
आपके शहर से (हिसार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
.
[ad_2]
Supply hyperlink