Haryana: हरियाणा के कैथल में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए DC प्रशांत पंवार ने DEO को नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, इन आदेशों में डीसी ने DEO रविंद्र चौधरी से कहा कि वह अपने स्तर पर मौसम को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लें। कैथल DEO ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की आठ से 10 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की है।
आदेश के तहत अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई असर न पड़े इसलिए सभी विद्यालय को आदेश दिए जाते हैं कि वह विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लगवाने सुनिश्चित करें.
Haryana:
कैथल डीईओ रविन्द्र ने बताया कि जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स की मात्रा में वृद्धि हुई, जिसकों देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी निजी और सरकारी विद्यालयों की कक्षा 1 से पांचवी के विद्यार्थियों की 8 तारीख से 10 तारीख तक का अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई असर न पड़े इसलिए सभी विद्यालय को आदेश दिए जाते हैं कि वह विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लगवाने सुनिश्चित करें.