Air Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, लोधी इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 299 दर्ज किया गया, दिल्ली में रहने वाले शिव कुमार गर्ग का कहना है कि राजनेता सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल, खेल रहे हैं।
कल दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ और ये ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ कैटगरी में दर्ज की गई। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ऑड-ईवेन स्कीम की सुप्रीम कोर्ट ने भी जांच की है और इसके असर पर सवाल उठाते हुए इसे ‘पूरी तरह दिखावा’ करार दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) मंगलवार को 395 रहा, सोमवार को एक्यूआई 421 रहा था। बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।
निवासियों का कहना है कि “पॉल्यूशन तो बहुत ज्यादा है इधर दिल्ली में लेकिन फिर भी क्रैकर के लिए इनको देना चाहिए लिमिट जैसे कि 100 प्रतिशत नहीं तो पांच या दो प्रतिशत तो कम से कम, पॉल्यूशन लेवल बहुत ज्यादा है।” पाॅल्यूशन तो हर साल होता है कभी ज्यादा कभी कम, पॉलिटिशियन वगैरह कुछ कर ही नहीं रहे हैं.
Air Pollution:
लोगों का कहना है कि “सरकार कैसे काम कर रही है, यह हर साल की कहानी है और ऐसे में हम सभी ने इसके साथ जीना सीख लिया है। यह दिवाली के आसपास होने वाला है और यह सालों से होता आ रहा है। मुझे नहीं लगता यहां कुछ भी हो रहा है, सरकार निश्चित रूप से जवाबदेही है.