Haryana: पंचकूला में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से 1.06 करोड़ रुपये की ठगी

Haryana: हरियाणा पुलिस ने पंचकूला की रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके 1.06 करोड़ रुपये की ठगी मामले में एक आरोपित को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम मोहम्मद इरफान है, पंचकूला के सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने कहा, “ये एक अहमदाबाद से अरेस्ट किया है बंदा मोहम्मद इरफान करके जो डिजिटल अरेस्ट में अरेस्ट हुआ है। एफआईआर दर्ज हुई थी 112 नंबर पर साइबर थाने में। इसमें एक करोड़ छह लाख रुपये डिजिटल अरेस्ट करके पैसे डलवाएं गए थे और जिस खाते में पैसे डले हैं वो अकाउंट होल्डर है ये। इसके खाते में 90 लाख रुपये गए थे और इन्होंने अपना अकाउंट आगे बेचा हुआ है। आगे मुल्जिम की तलाश है और आगे की जांच जारी है।”

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं और उनकी तलाश की जा रही है,17 सितंबर को पीड़िता निवासी सुनीला मलिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे 52 घंटे तक “डिजिटल अरेस्ट” किया गया था, शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया।

सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि “यह एक अहमदाबाद से अरेस्ट किया है बंदा मोहम्मद इरफान करके जो डिजिटल अरेस्ट में अरेस्ट हुआ है। एफआईआर दर्ज हुई थी 112 नंबर पर साइबर थाने में। इसमें एक करोड़ छह लाख रुपये डिजिटल अरेस्ट करके पैसे डलवाएं गए थे और जिस खाते में पैसे डले हैं वो अकाउंट होल्डर है ये। इसके खाते में 90 लाख रुपये गए थे और इन्होंने अपना अकाउंट आगे बेचा हुआ है। आगे मुल्जिम की तलाश है और आगे की जांच जारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *