War 2: जब ऋतिक और एनटीआर की टक्कर बनेगी इतिहास

War 2: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइज़ी में से एक वॉर का सीक्वल, “वॉर 2”, इन दिनों ट्रेंड में है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसे आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। यह YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी और 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इस बार फिल्म में एक तरफ हैं ऋतिक रोशन, जो फिर से मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नज़र आएंगे, और दूसरी तरफ हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जो फिल्म में एक खतरनाक विलेन मुहम्मद वाज़िम अली खान की भूमिका निभा रहे हैं। यह जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी है।

मार्च 2025 में मुंबई के यशराज स्टूडियो में दोनों स्टार्स ने एक भव्य डांस सीक्वेंस की शूटिंग की, जिसे बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में 500 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर शामिल हैं और इसे अब तक का सबसे हाई-एनर्जी डांस बैटल बताया जा रहा है। ऋतिक रोशन ने एनटीआर के बर्थडे (20 मई) से पहले एक सरप्राइज ट्वीट किया, जिस पर एनटीआर ने जवाब दिया: “Can’t wait to hunt you down!” दोनों के बीच यह सोशल मीडिया मस्ती फैंस को खूब भा रही है और War 2 को लेकर उत्साह चरम पर है।

फिल्म की शूटिंग मुंबई, अबू धाबी, कश्मीर, स्पेन और इटली जैसी जगहों पर हो चुकी है और अब फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में है। “वॉर 2” इस स्वतंत्रता दिवस पर भारत के सिनेमाघरों में एक जबरदस्त एक्शन धमाका करने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *