Tere Ishq Mein: तमिल सिनेमा के स्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी कर ली है, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि “और यह खत्म हो गया तेरे इश्क में”।
धनुष के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन नजर आएंगी, फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है। फिल्म में कृति सेनन मुक्ति की और धनुष शंकर का किरदार निभाएंगे।
निर्देशक आनंद एल. राय के साथ धनुष की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो साल 2013 में आई ‘रांझणा’ और 2021 में रिलीज ‘अतरंगी रे’ में उनके साथ काम कर चुके हैं।
‘तेरे इश्क में’ में 28 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है और संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है, गीत के बोल
इरशाद कामिल ने लिखे हैं, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ निर्मित ‘तेरे इश्क में’ हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पर्दे पर कृति सेनन को इससे पहले 2024 में आई फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था। बतौर निर्माता ये उनकी पहली फिल्म थी। उन्होंने इस फिल्म में काजोल के साथ काम किया था।
धनुष की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘कुबेर’ में अभिनय करते नजर आए। शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित ये क्राइम थ्रिलर फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी, इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं।