Sitaare Zameen Par: आमिर खान ‘सितारे जमीं पर’ में लॉन्च करेंगे 10 नए कलाकार

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की निर्माण कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ का पहला पोस्टर जारी किया। इस फिल्म के जरिए 10 नए कलाकार बॉलीवुड में लॉन्च होंगे। 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीं पर’ की अगली कड़ी बताई जा रही ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ के निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने निर्मित किया है।

पोस्टर पर फिल्म की टैगलाइन है. “सबका अपना अपना नॉर्मल”। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “एक फिल्म जो प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती है। फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।” फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उनके साथ दस नए कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

नए कलाकारों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है।इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर निर्मित किया है। फिल्म का संगीत प्रसिद्ध तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है जबकि गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के साथ आमिर खान की लगभग तीन सालों बाद सिनेमाघरों में वापसी हो रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगस्त 2022 में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *