Shefali Jariwala: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन, कारण स्पष्ट नहीं

Shefali Jariwala: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया, उनकी मौत का  कारण अभी स्पष्ट नहीं है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

मुंबई पुलिस बताया कि ‘‘पुलिस को देर रात एक बजे इस बारे में सूचना मिली थी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा दिया गया है, उनकी मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि एक ‘फोरेंसिक’ इकाई और मुंबई पुलिस की एक टीम गोल्डन रेज-वाई बिल्डिंग स्थित अभिनेत्री के अपार्टमेंट पहुंची। जरीवाला (42) ‘‘कांटा लगा’’ गाने से मशहूर हुई थीं। उनके पति अभिनेता पराग त्यागी उन्हें मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए थे।

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि ‘‘शेफाली जरीवाला को रात करीब सवा 11 बजे अस्पताल लाया गया था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।’’ खबरों के मुताबिक शेफाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, हालांकि परिवार या उनके प्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी, शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से फेमस हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था।

इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड शत्रुघ्न मेहता ने बताया कि “रात में सवा दस या 10:30 बजे का टाइम था जब वो गाड़ी निकली है मेरे गेट से। लेकिन गेट का मालिक हूं मैं तो गेट से जाता नहीं हूं कहीं। कोई गाड़ी आई तो गेट खोल दिया और कोई बाहर आया तब गेट खोल दिया। हां, कोई बाहरी गाड़ी आती है तो उसे मैं रोक भी देता हूं लेकिन में अपनी बिल्डिंग की गाड़ी को रोकता नहीं हूं कभी। जैसे ही वो गाड़ी आई मैंने गेट खोल दिया।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *