Mumbai: फिल्म ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Mumbai: पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने कमाई में वर्ल्ड वाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के प्रोड्यूसरों ने जानकारी दी कि ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ की कहानी बेन्यामिन के नोबेल आदुजीविथम पर आधारित है। यह फिल्म केरल के नजीब नामक व्यक्ति की सच्ची कहानी बताती है, जो 90 के दशक की शुरुआत में रोजगार के लिए खाड़ी देश चला गया था, लेकिन वहां जाकर उसकी हालत बदतर हो जाती है। वो खुद को एक गुलाम की तरह पाता है और फिर अपने घर वापस लौटने के लिए तरसता है।

फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर ब्लेसी ने किया है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा फ्रेंच एक्टर जिमी जीन लुइस, अरब एक्टर तालिब अल बलुशी, अमाला पॉल और आरके गोकुल ने काम किया है। ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ पर काम साल 2008 में शुरू हुआ था और 16 साल में बनकर ये फिल्म 28 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है जिसके मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया’, इस फिल्म को विजुअल रोमांस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। “द गोट लाइफ” में अमला पॉल, के.आर. गोकुल के अलावा हॉलीवुड एक्टर जिमी जीन-लुई और अरब एक्टर तालिब अल बलुशी और रिकाबी अहम भूमिका में हैं, ए. आर. रहमान ने इसका म्यूजिक और रेसुल पुकुट्टी ने साउंड डिजाइन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *