Khufia Trailer: फिल्म ‘खुफिया’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें तब्बू अली फजल रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है और तब्बू रॉ एजेंट बनकर रिवील करेंगी.
2.39 मिनट का यह ट्रेलर काफी धमाकेदार है, इसमें तब्बू और अली फजल मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में तब्बू रॉ की एजेंट और जो एक खतरनाक मिशन पर है इसके साथ ही अबु फजल देशद्रोही बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Khufia Trailer: 
फिल्म ‘इस्केप टू नाउवेयर’ नाम की किताब पर आधारित है, साथ ही ट्रेलर में तब्बू एक खतरनाक मिशन पर हैं और गद्दारों को पकड़ने में लगी हुई हैं. फिल्म आगामी 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी और दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है. इसमें वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।