Katrina Kaif: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं, 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना ने अपने दृढ़ संकल्प, परिश्रम और शालीनता के बूते भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है।
कैटरीना ने लंदन में 14 साल की उम्र में बतौर मॉडल काम करना शूरू किया था। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म “बूम” से अपने करियर की शुरुआत की। कैटरीना के स्टारडम का सफर चुनौतियों से भरा रहा। हिंदी भाषा का ज्ञान कम होने और भारतीय संस्कृति के बारे में कम जानकारी होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में काफी परेशानी हुई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, अपनी भाषा कौशल में सुधार किया और लगातार इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए रखी।
कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में साल 2005 में आई फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया?” और 2007 में रिलीज हुई फिल्म “नमस्ते लंदन” से सफलता मिली। पर्दे पर उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने “रेस”, “सिंह इज किंग”, “ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा”, “एक था टाइगर” और “धूम 3” जैसी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली हिट फिल्मों में काम किया।
हाल के सालों में कैटरीना कैफ ने अपनी पर्सनालिटी के बूते काफी नाम कमाया है। उन्हें “मेरी क्रिसमस” (2024) और “भारत” जैसी फ़िल्मों के लिए आलोचकों की प्रशंसा भी मिली है।
लेकिन, फिल्म “राजनीति” में कैटरीना के किरदार ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी। उनकी गिनती बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों में होने लगी। अपने पूरे करियर के दौरान कैटरीना कैफ ने कई अवॉर्ड जीते। इनमें फिल्म “न्यूयॉर्क” और “मेरे ब्रदर की दुल्हन” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है।
कैटरीना का निजी जीवन उनके सार्वजनिक व्यक्तित्व जितना ही शानदार रहा है। उन्होंने दिसंबर 2021 में राजस्थान में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल से शादी की, दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं।
कैटरीना का जीवन लोगों के लिए कड़ी मेहनत, आत्म विश्वास और एक पेशेवर अदाकार की मिसाल है। उन्हें इंडस्ट्री में काम करते दो दशक से ज्यादा समय हो चुका है। कैटरीना की एक्टिंग के उनके प्रशंसक दीवाने हैं।