Jawan Movie: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान स्टारर फिल्म जवान का जलाव लगातार जारी है। इस फिल्म की दमदार कहानी ने फैंस के दिलों को छू लिया। इस फिल्म का कलेक्शन भी जानदार रहा है। फिल्म ने कमाई के नाम पर बुलंदी छुई है। जिसने 12 दिन में 500 करोड़ अपने नाम किया है। जवान फिल्म का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है तो वहीं इसी बीच खबर सामने आई है शारुख खान के जबरा फैन में इस फिल्म को लेकर जबरजस्त दिवानगी देखने को मिली है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भावुक हर कोई भावुक हो जा रहा है। इतना ही जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस फिल्म को देखने के लिए शाहरूख खान का फैन वेंटिलेटर पर रहते हुए इस फिल्म को देखा। इससे साफ जाहिर होता है कि इस फिल्म को लेकर लोगों में किस कदर दिवानगी है।
Jawan Movie: 
जिसके बाद शाहरुखान ने इस जबरा फैन क्रेज देख खुद को रोक नहीं पाए और और उन्होंने इस वीडियो को देखने के बाद रिएक्शन किया। जिसने जवान को वेंटिलेटर पर रहते हुए सिनेमाघरों में जाकर देखा था। इस शख्स का नाम अनीस फारूकी है जो अपनी बीमारी के बावजूद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने गया था. शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “धन्यवाद मेरे दोस्त… भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें. मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत आभारी हूं. उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पसंद आई. ढेर सारा प्यार…”
बता दें कि ये फ़िल्म 7 सितंबर को हिंदी में सहित तमिल और तेलुगु भाषाओं रिलीज हुए थी। ‘जवान’ को इतिहास में किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी।