जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने संबंधों को लेकर ईडी की रडार पर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पीएमएलए कानून के तहत ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

जैकलीन ने बताई थी ये बात

सुकेश पर 200 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। जैकलीन ने ईडी की पूछताछ में कहा था कि मैं सुकेश चंद्रशेखर को शेखर रत्न वेला के नाम से जानती हूं। जैकलीन ने कहा था कि दिसंबर 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक सुकेश ने मुझसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन मैंने उसके फोन का जवाब नहीं दिया। सुकेश ने जैकलीन की बहन को डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर का लोन देने के अलावा उसके भाई वारेन के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके अलाव सुकेश ने जगलीन को एक घोड़ा खरीद के दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने दिए थे महंगे गिफ्ट

दरअसल यह पूरा एक्शन ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में लिया है। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए थे। खबर के मुताबिक सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5 करोड़ रुपये से अधिक के गिफ्ट दिए थे। इतना ही नहीं सुकेश ने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 2 लाख से अधिक अमेरिकी तथा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *