Chamkila Teaser: परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘चमकीला‘ का टीजर रिलीज, बिना पगड़ी के दिखे दिलजीत

Chamkila Teaser:  परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म चमकीला (Chamkila) का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म की कहानी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला(Amar Singh Chamkila) की जिंदगी पर आधारित है। अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे। इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली(Imtiaz Ali) हैं। फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।

Chamkila Teaser: 

फिल्म में पहली बार बिना पगड़ी के दिखे दिलजीत : Chamkila Teaser: 

टीजर की शुरुआत में भीड़ के बीच स्टेज पर अनाउंसमेंट होती है- जवान दिलों की मुस्कान और बुजुर्गों की शान। इसके बाद अमर सिंह चमकीला का रोल कर रहे दिलजीत एकतारा लेकर स्टेज पर आते नजर आते हैं।

पगड़ी में नजर आने वाले दिलजीत फिल्म के टीजर में पहली बार बिना पगड़ी के दिखाई दे रहे हैं।फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की वाइफ और सिंगर बीबी अमरजीत कौर का रोल किया है। फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान(A. R. Rahman) ने दिया है।

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है- आइकोनिक म्यूजिकल एंटरटेनर अमर सिंह चमकीला की अनसुनी कहानी नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है- आपने इनकी आवाज सुनी, अब इनकी कहानी सुनने की बारी…

Chamkila Teaser:  

शो में परफॉर्म करने से पहले हुई थी चमकीला की हत्या, 1980 के दशक में अमर सिंह ने अपने म्यूजिक के दम पर अपनी पहचान बना ली थी। अमर सिंह को पंजाब का पहला रॉकस्टार भी कहा जाता है। 8 मार्च 1988 को पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने जा रहे अमर सिंह की हत्या कर दी जाती है। कार से उतरते वक्त बाइक सवार लोगों ने चमकीला और उनकी पत्नी पर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी थी।

1980 के दशक में अमर सिंह ने अपने म्यूजिक के दम पर अपनी पहचान बना ली थी। अमर सिंह को पंजाब का पहला रॉकस्टार भी कहा जाता है। 8 मार्च 1988 को पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने जा रहे अमर सिंह की हत्या कर दी जाती है। कार से उतरते वक्त बाइक सवार लोगों ने चमकीला और उनकी पत्नी पर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *