Bigg Boss: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान मलिक और शिवानी कुमारी के बीच हुई बहस

Bigg Boss:  बिग बॉस ओटीटी सीजन थ्री, 24 घंटे का लाइव डिजिटल रियलिटी शो है, इसकी 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। ये शो पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस की वजह से सुखिर्यों में आ गया है, हाल ही में अरमान मलिक और शिवानी कुमारी के बीच जिम एरिया में बहस हो गई। उन्होंने शिवानी पर दूसरे कंटेस्टेंट्स के बारे में गॉसिप करने का आरोप लगाया।

अरमान ने कहा कि ”जो घटिया होगा इस घर में, उसके बारे में बोलेंगे”। इस पर शिवानी ने कहा, ”आप से ज्यादा घटिया कोई है भी नहीं भैया”। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे को ‘घटिया’ कहा और अरमान ने शिवानी को ‘चुगलखोर’ कह डाला।

इससे पहले अरमान का खाने को लेकर दीपक चौरसिया के साथ भी झगड़ा हुआ था, बिग बॉस ओटीटी सीजन थ्री को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।

बता दे कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, पायल मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल खान, लवकेश कटारिया, पॉलोमी दास, साई केतन राव, विशाल पांडे, मुनीषा खटवानी और सना सुल्तान ने भी हिस्सा लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *