Avaran: फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ के स्टार टोविनो थॉमस ने अपनी अगली फिल्म ‘अवरन’ का ऐलान किया है, जिसे शिल्पा अलेक्जेंडर डायरेक्ट कर रही हैं।
यह फिल्म बेनी पी. नयारामबलम ने लिखी है और जीनू अब्राहम इसे प्रोडक्शन बैनर जीनू अब्राहम इनोवेशन के तहत बनाएंगे।
35 साल के टोविनो थॉमस ने अपने एक्स हैंडल पर इसका टीजर शेयर किया।
टोविनो थॉमस जितिन लाल की ‘अजयंते रंदम मोशनम’, सैजू श्रीधरन की ‘मुनपे’ और अखिल पॉल और अनस खान की ‘आइडेंटिटी’ में दिखाई देंगे।