Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने बयान के लिए ब्राह्मण समुदाय से मांगी माफी

Anurag Kashyap:  फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह, गुस्से में किसी को जवाब देते समय ‘अपमानजनक भाषा’ का इस्तेमाल कर मर्यादा भूल गये थे। कश्यप, ब्राह्मण समुदाय पर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गये हैं।

उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि उन्होंने ‘पूरे समुदाय को लेकर’ गलत बात कही थी। उन्होंने कहा कि “ब्राह्मण समाज के तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान देते हैं। आज वे सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है।”

फिल्म निर्माता और निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, “बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से की वजह से, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।” कश्यप ने हिंदी फिल्म ‘फुले’ की रिलीज के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय के विरोध और ‘संतोष’ व ‘धड़क 2’ जैसी जाति आधारित फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड के रवैये की आलोचना की थी।

उन्होंने स्वीकार किया कि शब्दों के चयन के कारण वह अपने मुद्दे से भटक गए थे। कश्यप ने कहा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।”

फिल्म निर्माता ने कहा कि वह ध्यान रखेंगे कि अब आगे से ऐसा न हो। कश्यप ने कहा, “अपने गुस्से को काबू करने पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।”

One thought on “Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने बयान के लिए ब्राह्मण समुदाय से मांगी माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *