Yoga Day: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सुबह दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया।
इस कार्यक्रम में जोशी के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा भी योग करते नजर आए।
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है।
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित होगागा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।