1 जून से बढ़ने वाला है गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, जानिए कितना बढ़ जाएगा आपका प्रीमियम

नई दिल्‍ली. कार सहित अन्‍य वाहन चालकों के लिए यह बड़ी खबर है. 1 जून 2022 से आपकी कार का इंश्‍योरेंस खर्च बढ़ जाएगा. केंद्र सरकार ने बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्‍हीकल इंश्‍योरेंस का प्रीमियम रेट बढ़ा दिया है. अब कार के इंजन के हिसाब से ज्‍यादा राशि चुकानी पड़ेगी. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि मोटर इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में पिछली बार 2019-20 के लिए बदलाव किया गया था. कोविड-19 महामारी के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. अब अलग-अलग इंजन कैपिसिटी के लिए थर्ड पार्टी बीमा का रेट बढ़ाया जा रहा है. प्रीमियम की नई दरें 1 जून से लागू हों जाएंगी.

किस वाहन पर कितना बढ़ेगा खर्च

मंत्रालय के अनुसार, 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन की गाडि़यों के लिए थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 2,094 रुपये फिक्‍स किया गया है. 2019-20 में यह राशि 2,072 रुपये थी. इसी तरह, 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली गाडि़यों पर थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस का प्रीमियम 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये कर दिया गया है. हालांक, 1,500 सीसी से ऊपर वाली गाडि़यों का थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम मामूली रूप से बढ़ा है. यह दो साल पहले के 7,890 रुपये से बढ़कर 7,897 रुपये पहुंच गया है.

बाइक के लिए भी नई दरें तय

दोपहिया वाहनों के लिए भी थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम बदल जाएगा. 1 जून से 150 सीसी से 350 सीसी वाली बाइक का प्रीमियम 1,366 रुपये होगा, जबकि 350 सीसी से ज्‍यादा क्षमता वाले इंजन का प्रीमियम अब 2,804 रुपये हो जाएगा.

दोपहिया के लिए पांच साल का प्रीमियम

75 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन की बाइक के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम 2,901 रुपये तय किया गया है, जबकि 75 सीसी से 150 सीसी के बीच वाली बाइक पर अब पांच साल का सिंगल प्रीमियम 3,851 रुपये होगा. इसी तरह, 150 सीसी से ज्‍यादा और 350 सीसी से कम क्षमता वाली दोपहिया के लिए अब 7,365 रुपये प्रीमियम देना होगा, जबकि 350 सीसी से ऊपर की दोपहिया के लिए 15,117 रुपये वसूले जाएंगे.

ई-कार पर कितना प्रीमियम

सरकार ने निजी ई-कार के लिए भी थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम तय कर दिया है. अब 30 किलोवाट तक क्षमता वाली ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 5,543 रुपये होगा. इसी तरह, 30 किलोवाट से 65 किलोवाट के बीच की ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 9,044 रुपये लिया जाएगा. 65 किलोवाट से ज्‍यादा की क्षमता वाली ई-कार के लिए अब तीन साल का प्रीमियम 20,907 रुपये लिया जाएगा.

ई-स्‍कूटर पर पांच साल का प्रीमियम कितना होगा

3 किलोवाट क्षमता वाले ई-स्‍कूटर के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम 2,466 रुपये तय किया गया है, जबकि 3 किलोवाट से 7 किलोवाट के बीच की क्षमता वाले ई-स्‍कूटर के लिए 3,273 रुपये का प्रीमियम होगा. इसी तरह, 7 किलोवाट से 16 किलोवाट की क्षमता वाली दोपहिया गाडि़यों के लिए 6,260 रुपये का प्रीमियम पांच साल के लिए लगेगा जबकि 16 किलोवाट से ज्‍यादा की क्षमता वाली गाडि़यों को 12,849 रुपये का प्रीमियम देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *