Sitaram Yechury: सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी का एम्स में निधन हो गया, वे लंबे समय से बीमार थे। अस्पताल और पार्टी के सूत्रों ने ये जानकारी दी।
येचुरी 72 साल के थे, उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें आर्टिफिशियल रेस्पिरेटरी सिस्टम पर रखा गया था।
सूत्रों के मुताबिक येचुरी का निधन तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ। सीपीआई (एम) ने बयान में कहा था कि येचुरी को एम्स में आर्टिफिशियल रेस्पिरेटरी सिस्टम पर रखा गया है।
बताया गया कि उनका सांस लेने वाली नली में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। येचुरी को सीने में निमोनिया की तरह के संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।