Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड 2025, कर्तव्यपथ पर कड़ाके की ठंड के बीच परेड की रिहर्सल

Republic Day: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल की गई, रिहर्सल 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए की जा रही है।

इस साल गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो होंगे, भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में शरीक होने के लिए वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करता है।

पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोहों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि थे, जबकि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 2023 के समारोहों में शामिल हुए थे।

कोविड-19 महामारी को देखते हुए 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोहों में कोई मुख्य अतिथि नहीं था। आरपीएफ महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि “यहां आने का मकसद है कि जो आरपीएफ के जवान 26 जनवरी को परेड में हिस्सा लेंगे और जो पिछले लगभग एक महीने से कड़ी मेहनत कर रहे हैं उनकी हौसला अफसाई के लिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *