Odd-Even Rule: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया कि बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिवाली के बाद राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी।
गोपाल राय ने कहा कि “दिल्ली में दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी, इसके साथ ही स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर सभी स्कूलों में कक्षाएं बंद करने का फैसला किया है।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार की तरफ से निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग सात से आठ गुना ज्यादा दर्ज किया गया क्योंकि लगातार सातवें दिन जहरीली धुंध छाई रही। बता दे कि बीते शनिवार को एक्यूआई 415 से बढ़कर रविवार को 454 हो गया, जिससे सरकार को बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का आखिरी और चौथा चरण लागू करना पड़ा।
Odd-Even Rule: 
द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट की तरफ से किए गए 2018 के एक अध्ययन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5 प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण का लगभग 40 प्रतिशत योगदान है।
गोपाल राय ने बयान देते हुए कहा कि “चूंकि दिवाली आ रही है हमने दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों ने कोई प्रतिबंध लागू नहीं किया है जिससे प्रदूषण बढ़ सकता है।इन सबको ध्यान में रखते हुए हमने फैसला किया है कि दिल्ली में दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी।”