New Delhi: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक प्याज की खुदरा कीमत शुक्रवार को 47 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। जो एक साल पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी, दिल्ली में प्याज की कीमत दीपावली के बाद तक कम होने के आसार नहीं हैं।
प्याज के थोक विक्रेता प्याज में होल सेल का रेट थोड़ा महंगा हो गया 70 रूपये किलो के करीब पहुंच गया है। पहले 35 रूपये किलो था आज से 20 दिन पहले, नवरात्रि में प्याज का रेट 35 रूपये किलो चल रहा था और अभी प्याज 70 रूपये किलो हो गया है। इसमें किसान की लागत भी बढ़ गई है क्योंकि किसान पर पुराने माल पड़े हुए हैं इसमें से आधा सड़ भी चुका है उसका तो उसमें ये निकाल के थोड़ा बहुत माल बचा है किसानों का सारा माल खत्म हो चुका है और नई प्याज जो आएगी दिवाली के एक हफ्ते बाद प्याज आ जाएगी, हर साल एक से दो महीने के लिए प्याज महंगा हो जाता है।”
आम तौर पर प्याज की नई फसल इस समय तक बाजार में आ जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक रबी प्याज के खत्म होने और खरीफ की प्याज के आने में देरी की वजह से कीमतों पर असर पड़ रहा है।
New Delhi: 
सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि “पीछे से माल महंगा हो रहा है। लोग माल नहीं मंगा रहे हैं। पीछे से माल ही नहीं मिल रहा तो क्या करेंगे। आढ़ती क्या करेंगा बेचारा जब माल ही नहीं मिलेगा जब माल पीछे से मिलेगा जब ही तो मगाएंगे। पीछे माल महंगा है तो यहां भी माल महंगा होगा।”
बता दे कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का फैसला किया है, जिन राज्यों की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है वहां थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज उतारा जा रहा है। अगस्त 2023 के बाद से 22 राज्यों में कई स्थानों पर लगभग 1.7 लाख टन बफर प्याज उतार दिया गया है।