New Delhi: रोहिणी डिपो में डीटीसी बस में लगी आग

New Delhi: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 37 में  एक डिपो में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में आग लग गई, दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग उस समय लगी जब बस डिपो से निकल रही थी। उस समय बस में कोई यात्री नहीं था और चालक भी बस से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर बस में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई की और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा।’’

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने और इसे फैलने से रोकने के लिए तेजी से काम किया, इसमें अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *