New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुलिस को शालीमार बाग इलाके में ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया, इलाके के लोगों ने सीएम से एक कार्यक्रम के दौरान शिकायत की थी।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “डीसीपी, देखिए लोग शिकायत कर रहे हैं। आपको इसे नियंत्रित करने की जरूरत है, हम इस पर जीरो टॉलरेंस रखते हैं। अगर लोग खुलेआम ड्रग की समस्या के बारे में शिकायत कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि ये यहीं है।”
उन्होंने कहा कि “डीसीपी, ये सुन लीजिए आप लोग सब, नशे पर जीरो टॉलरेंस है दिल्ली में। किसी भी झुग्गी में नशे के ऊपर अगर मुझे ये शिकायत मिलती है तो आप लोगों को जवाब देना पड़ेगा।
आप लोगों को जवाब देना पड़ेगा, आप ये समझाइए। डीसीपी साहब आप देखिए पब्लिक बोल रही है। कंट्रोल है पर और करना है। जीरो टॉलरेंस करनी है हमें।”
इसके सटह ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि “आज अपनी विधानसभा शालीमार बाग में जनकल्याण और क्षेत्रीय विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन करने के साथ क्षेत्र का दौरा किया। हमारा निरंतर प्रयास है कि दिल्ली का हर इलाका बेहतर बुनियादी सुविधाओं, सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुचारू विकास से जुड़ सके। विकास का यह सफर सिर्फ निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन को सरल, सुरक्षित और सम्मानपूर्ण बनाने का हमारा संकल्प है।’