New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी के लिए एक औपचारिक भोज आयोजित किया, राष्ट्रपति मुर्मू ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत पर संतोष जताया। राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।
ये भारत की उनकी दूसरी राजकीय यात्रा है। इससे पहले वो मार्च 2015 में भारत आए थे। राष्ट्रपति भवन ने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया।”
इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि कतर के साथ भारत के संबंध सदियों पुराने हैं, मुर्मू ने इस खाड़ी देश में रहने वाले भारतीयों की अच्छी देखभाल करने के लिए कतर के अमीर और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय ने कतर को अपना दूसरा घर बना लिया है, और वे वहां के समाज में आसानी से घुलमिल गए हैं। मैं आपका और कतर के लोगों की आभारी हूं कि उन्होंने उनका इतना अच्छा ख्याल रखा।”
राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के लोग सदियों से सांस्कृतिक आदान-प्रदान और परंपराओं के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे सदियों पुराने संबंधों की झलक हमारे लोगों की पसंदीदा कला, संगीत और भोजन में देखी जा सकती है, चाहे वो बिरयानी हो या कड़क चाय। मुझे उम्मीद है कि कतर के हमारे मेहमान आज रात के खाने में इस अनोखे सांस्कृतिक जुड़ाव का अनुभव कर पाएंगे।”
मुर्मू ने पिछले वर्ष लगभग 14 अरब अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय कारोबार का हवाला देते हुए कहा कि कतर के भारत में बढ़ते निवेश से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और कतर के अन्य निवेशकों ने भारतीय बाजारों में बहुत रुचि और विश्वास दिखाया है, जिसके परिणामस्वरूप कतर से भारत में निवेश में भारी वृद्धि हुई है।’’
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी और कतर के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित दूसरे गणमान्य व्यक्ति भोज में शामिल हुए, राष्ट्रपति भवन ने औपचारिक भोज की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ”कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय ने कतर को अपना दूसरा घर बना लिया है और वो स्थानीय समाज में सरलता से घुल मिल गए हैं। मैं इन मेजबानी और उनकी इतनी अच्छी देखभाल के लिए आपकी और कतर के लोगों कि ह्रदय से आभारी हूं।”
”मुझे बहुत खुशी है कि कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और कतर के अन्य निवेशकों ने भारतीय बाजार में काफी रुचि और विशवास दिखाया है। जिसके फल स्वरूप कतर में से भारत में होने वाले निवेश में भारी वृद्धि हुई है। हमारे सदियों पुराना समुंद्र कि झलक हमारे लोगों के पसंदीदा कला, संगीत और खानपान से भी देखी जा सकती है चाहे वो बिरयानी हो या कड़क चाय। मुझे आशा है कि कतर से आए हमारे मित्र आज के रात्रि भोज के द्वारा इस अद्वितीय सांस्कृतिक बंधन का अनुभव कर पाएंगे।”