New Delhi: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने विधानसभा की सभी 70 सीटों को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है। इसका मकसद फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले मतदाताओं की लिस्ट को तैयार करना है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक इस पहल से वोटरों को अपनी डेटा में सुधार करने, गतलियों को दूर करने और उसे अपडेट कराने में मदद मिलेगी। सीईओ कार्यालय ने कहा है कि वोटर लिस्ट का आखिरी एडिशन छह जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा।
दिल्ली के सीईओ पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि इसमें सबसे पहले फर्स्ट टाइम वोटरों को अहमियत दी जाएगी, खास तौर पर उन युवाओं को जो एक जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 साल के हो जाएंगे।
बयान में कहा गया है कि वोटरों की लिस्ट मतदान केंद्रों पर है, सीईओ ने मतदाताओं को सलाह दी है कि वोटिंग लिस्ट में वो अपना नाम जरूर चेक कर लें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में हिस्सा लेने वाले वोटरों का नाम आधिकारिक लिस्ट में भी होना चाहिए।