New Delhi: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात धूल भरी तेज आंधी चली, मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग ने बताया, “दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, नमी 39 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही।” तापमान की बात करें तो, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के दूसरे मौसम केंद्रों, जैसे नजफगढ़ में 44.4 डिग्री सेल्सियस और नरेला में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बुलेटिन के मुताबिक, आया नगर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, रिज इलाके में 40.6 डिग्री सेल्सियस और पालम में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है, इस दौरान पारा 43 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।