New Delhi: अप्रैल से जून के दौरान भारत में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी

New Delhi: मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक मौसम को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है, विभाग ने कहा कि भारत में अप्रैल से जून तक ज्यादा गर्मी पड़ेगी, इसका मध्य एवं पश्चिमी भागों पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का यह अनुमान है कि जब देश सात चरणों में होने वाले आम चुनाव की तैयारी कर रहा है, तब भारत में गर्मी भी लोगों को झुलसाएगी।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि “देश के अधिकांश हिस्सों में हरा, पीला, नारंगी और लाल रंग दिखाई देगा जो कि सामान्य तापमान से ऊपर है। रेड कलर जोन, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, पूर्वी मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि को देखें तो इनका तापमान सामान्य से ऊपर है। अगर हम अप्रैल और जून की अवधि के लिए हीट वेव के पूर्वानुमान को देखें तो आपको उत्तरी भारत, मध्य भारत, उत्तरी प्रायद्वीप में हीट वेव की स्थिति मिलती है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *