New Delhi: सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, राज्य के कई अहम मुद्दों पर चर्चा

New Delhi:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इसी कड़ी में उन्होंने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और राज्य के कई अहम मुद्दों चर्चा की।

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उत्तराखंड से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की। सीएम धामी ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ की धनराशि का वित्त पोषण  भारत सरकार से विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उत्तराखंड की विशेष परिस्थितियों और सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण राशि पर लगाई गई सीलिंग को हटाए जाने का भी अनुरोध किया।

New Delhi:  New Delhi  

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून की बढ़ती हुई आबादी से राजधानी में पेयजल की मांग जी से बढ़ती जा रही है, इसके मद्देनजर सतत् पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘सौंग बांध पेयजल परियोजना’ प्रस्तावित की गई है। इस योजना की कुल लागत 2021 करोड़ रू० है और परियोजना के निर्माण से 150 एम.एल.डी. पेयजल ‘गुरुत्व’ के माध्यम से देहरादून नगर व इसके उपनगरीय क्षेत्रों की लगभग 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। परियोजना के निर्माण के बाद पेयजल व्यवस्था की नलकूपों पर निर्भरता लगभग खत्म ही हो जाएगी।

New Delhi:  इस परियोजना से देहरादून के 10 ग्रामों की लगभग 15000 आबादी को सौंग नदी में हर साल आने वाली बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही परियोजना के निर्माण से लगभग 3.50 कि0मी0 लम्बी झील का निर्माण होगा जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस परियोजना से प्रभावित होने वाले घरों को पुनर्वास के लिए 247 करोड़ रूपए का व्यय राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री धामी ने निर्मला सीतारमण से इस परियोजना के लिए 1774 करोड़ रूपए की अवशेष धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार से विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *