New Delhi: किसानों का प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का दिया ऑर्डर

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने 30 हजार से ज्यादा आंसू गैस के गोलों के ऑर्डर दिए हैं।पंजाब के किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए पुलिस अपनी तैयारी कर रही हैं। पंजाब से मार्च कर रहे सैकड़ों किसानों को दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास हरियाणा सीमा पर रोक दिया गया है। हरियाणा पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

दिल्ली पुलिस के सूत्र ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों को राजधानी में नहीं घुसने देंगे, एक अधिकारी ने कहा कि तैयारी के तहत दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं और बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) को 30,000 गोलों का ऑर्डर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं, आंसू गैस का गोला दंगा-रोधी उपकरण है जिसका इस्तेमाल सुरक्षा बल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करते हैं, गैस से आंखों में जलन होती है और आंसू आने लगते हैं। अधिकारी ने कहा सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले आंसू गैस के गोले का स्टॉक भी ऑर्डर किया गया था लेकिन अब किसानों के आंदोलन के मद्देनजर नया ऑर्डर दिया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक आंसू गैस के गोले की उम्र तीन साल होती है, जिसके बाद उनका असर धीरे-धीरे कम होने लगता है लेकिन सुरक्षा बल अपने अभ्यास के लिए इनका इस्तेमाल सात साल तक करते हैं। दिल्ली पुलिस के नियमों के तहत स्टॉक मिलने के बाद उसे जिला पुलिस और बल की दूसरी इकाइयों में बांट दिया जाता है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि किसानों के विरोध को देखते हुए ताजा स्टॉक बाहरी, बाहरी-उत्तर और पूर्वी जिला पुलिस में बांटा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने सिंघू (सोनीपत की तरफ), टिकरी (बहादुरगढ़ की तरफ) और गाजीपुर (गाजियाबाद की तरफ) सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं।

टिकरी आउटर, सिंघु आउटर-नॉर्थ और ग़ाज़ीपुर पूर्वी जिले में आता है, इन सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मी पहले से ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले, पानी की बौछारें और अन्य दंगा-रोधी उपकरणों से लैस हैं। सीमाओं पर तैनात कर्मियों को कहा गया है कि एक भी किसान या उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिल्ली में ना आने पाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *