New Delhi: विधानसभा चुनाव में हार की निराशा संसद के अंदर न निकालें- पीएम

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा कि वे विधानसभा चुनाव में हार पर अपनी निराशा संसद के अंदर न निकालें और ‘नकारात्मकता’ को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें, इससे उनके प्रति लोगों का नजरिया बदल सकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो जो विपक्ष में बैठे हुए साथी हैं ये उनके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने की बजाय इस पराजय में से सीख करके पिछले नौ साल से चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृति को छोड़कर के इस सत्र में अगर सकारात्मक के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा। उनके लिए नया द्वार खुल सकता है और वो विपक्ष में हैं तो भी उनको अच्छी एडवाइज दे रहा हूं कि आइए सकारात्मक विचार लेकर आइए।

उन्होंने कहा कि अगर हम 10 कदम चलते हैं तो आप 12 कदम लेकर फैसला लेकर आइए। हर किसी का भविष्य उज्जवल है। निराश होने की जरूरत नहीं है। लेकिन कृपा करके बाहर की पराजय का गुस्सा सदन में मत उतारना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *