New Delhi: दिल्ली के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता का बड़ा बयान

New Delhi: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली ‘आप’ सरकार से सवाल किए।

एक बयान के अनुसार दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों और उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर डीजेबी संचालित सीवेज उपचार संयंत्रों को अपग्रेड करने के लिए निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की है।

गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि “आप साफ पानी नहीं दे सके, आपको सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बेहतर बनाना था लेकिन आप घोटाला करने से भी आगे निकल गए।”

इसके साथ ही कहा कि “अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो घोटाले करते रहेंगे और बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल इस गलतफहमी में न रहें कि आप बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी पूरी तरह से ईमानदार हैं लेकिन उनके नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं।”

गौरव भाटिया ने कहा कि “आप स्वच्छ पानी नहीं दे पाए, एसटीपी बेहतर करने थे वहां पर भी आपने घोटाला कर दिया। आपको ऐसा प्रतीत होता है भ्रष्टाचार आप करते रहेंगे और बचे रहेंगे। मैं इतना ही कहूंगा अरविंद केजरीवाल जी आप इस गलतफहमी में नहीं रहिएगा कि आपको बख्शा जाएगा। ऐसे ही पहले आप बाहर आ के कहते थे कट्टर ईमानदार हैं उप-मुख्यमंत्री जो पूर्व में थे मनीष सिसोदिया आज जेल की सलाखों के पीछे हैं।

उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन एक साल से ज्यादा जेल की सलाखों के पीछे रहकर हेल्थ ग्राउंड्स पर बेल पर बाहर हैं। संजय सिंह आपने कहा था ईमानदार हैं, भ्रष्टाचारी निकले। एक बात जान लीजिए आपको ये गुमान है कि संवैधानिक कुर्सी पर बैठे हैं, घोटाला करेंगे और जांच एजेंसियां शांत रहेगी। मैं बता दूं कानून से ऊपर आप है नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *