Heatwave: लगातार बढ़ते पारे और लू के थपेड़ों से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा शुरू की गई इस योजना का मकसद खास तौर से गरीब और वंचित समुदाय के लोगों को भीषण गर्मी से बचाना और गर्मी से निपटने के सभी जरूरी इंतजाम करना है ताकि दिल्ली के लोग गर्म मौसम में भी राहत महसूस कर सकें।
हीट एक्शन प्लान के तहत भारतीय मौसम विभाग के साथ मिलकर हीट अलर्ट जारी किए जाएंगे, ताकि लोगों को समय रहते गर्मी के खतरों से आगाह किया जा सके। इसके अलावा पूरी दिल्ली में वाटर कूलर लगाना, कूलिंग शेल्टर बनाना, पायलट कूल रूफ प्रोजेक्ट और आपदा मित्रों की तैनाती शामिल है जो गर्मी से जुड़ी आपात स्थितियों में लोगों की मदद करेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “दिल्ली सरकार ने जिस तरीके से निर्णय लिया है कि तीन हजार वाटर कूलर्स हम लोग पूरी दिल्ली में, एक हजार पब्लिक रोड्स के ऊपर, एक हजार हमारी जितनी गवर्नमेंट बिल्डिंग्स हैं उनके अंदर और इसी प्रकार एक हजार जहां ये ग्रामीण बेल्ट जहां पर दूर-दूर तक कोई मदद, पानी की कोई व्यवस्था और जो बेघर लोग हैं, सड़क पर चलते लोग हैं उनको नहीं मिल पाती, उनके लिए तीन हजार वाटर कूलर का पूरा, जिसमें पब्लिक भी, प्राइवेट भी हम लोग मदद लेंगे और सीएसआर में भी जो लोग इस तरह की सुविधाएं देना चाहते हैं जनता को और सरकार की ओर से भी इसमें पूरे इंतजामात करते हुए ताकि कहीं पर भी, किसी को भी ठंडा और साफ-सुथरा पानी पीने के लिए तकलीफ में न आना पड़े।”
“बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर भी पीने के पानी के पूरे इंतजामात जैसे मैंने कहा वाटर कूलर सरकार की ओर से लगाए जाएंगे। कूल रूफ की टेक्नोलॉजी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जो यहां शुरू किया है, इसका और विस्तार हम लोग करेंगे और डिजिटल कोल्ड वाटर डिस्पेंसर जो कि उनका मेंटेनेंस पार्ट भी उसका पूरा ध्यान दिया जाएगा और हर एक जान कीमती है, देश के लिए, राज्य के लिए, उसकी रक्षा करना, उसको पूरी सुविधा देना, ये हमारा फर्ज है।”
हीट एक्शन प्लान के तहत अस्पतालों में हीटस्ट्रोक वार्ड बनाए जाएंगे, साथ ही तुरंत मदद के लिए एंबुलेंसों की तैनाती की जाएगी। दिल्ली सरकार भी लू से पहले रियल टाइम अलर्ट जारी करेगी, जिससे लोग समय रहते सावधानी बरत सकें।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “हीट एक्शन प्लान बहुत अहमियत रखता है, दिल्ली के लोगों की जान के लिए भी बहुत जरूरी है। इसके लिए हमारी माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो आपको जानकारी दी उसके लिए बहुत बड़ा अगला प्लान रखा गया है, चाहे वो पीने के पानी को लेकर हो या बच्चों के स्कूली टाइमिंग को लेकर हो, स्कूल की वैकेशंस को लेकर हो, इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए एक कंप्लीट प्लान बनाया गया है और हमें यकीन है कि ये हमारा कामयाब प्लान होगा और दिल्ली के लोगों को इसके चलते हम गर्मी से, हीट से राहत दिला पाएंगे और हीट स्ट्रोक इस समय का बड़ा खतरा रहता है, इसके लिए इसके बीच में हमने आपको इसकी जानकारी दी है,वो भी हमने इसको कंसीडर किया है, इन सब चीजों से राहत जरूर
मिलेगी।”
हीट एक्शन प्लान का फोकस दिल्ली के लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों और शहरी पारिस्थितिकी तंत्रों पर भी है। इसके तहत भीषण गर्मी के महीनों के दौरान जानवरों और पक्षियों को राहत देने के लिए वन क्षेत्रों में जल निकायों को बेहतर बनाया जा रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि “जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है और लू के थपेड़े दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं तो दिल्ली गवर्नमेंट इसकी चिंता कर रही है और मैं एनश्योर करता हूं कि ट्रांसपोर्ट डिवीजन, हेल्थ डिपार्टमेंट अपनी पूरी टीम सज्जा के साथ तैयार है, कोई भी ऐसी समस्या न आए इसके लिए हम तैयार खड़े हैं। घड़ों के पानी से लेकर हमारे हर हॉस्पिटलों में ऑटोफिल्टर का पानी लगा दिया गया है, जो बचा है उसको भी हम लोग कल परसों तक असेंबल कर देंगे। ठंडा पानी मिले, पीने का अच्छा पानी मिले और एयर कंडीशन पक्का चलते हुए मिले जिससे हीटस्ट्रोक से बचा जा सके।”
दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 के तहत 5,500 से ज्यादा स्कूलों में हीटवेव जागरूकता सत्र आयोजित करने और सामुदायिक पहुंच में गैर सरकारी संगठनों को शामिल करने की भी योजना है। इस एक्शन प्लान से समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि भीषण गर्मी से हर दिल्ली वाले को राहत देने के वादे को पूरा किया जा सके।