Heatwave: राजधानी दिल्ली इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है, भीड़भाड़ रहने वाले बाजारों में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। गर्मी की वजह से कई जगहों पर कर्फ्यू जैसा हालात हैं, पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, पारा 50 डिग्री के ऊपर चला गया है, हालात ऐसे ही कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
गर्मी का बाजारों पर काफी असर पड़ा है, आमतौर पर खरीदारों से भरी रहने वाली बाजार की सड़कें सुनसान पड़ी हैं, दुकानदारों का कहना है ग्राहकों की कमी से बिक्री पर असर पड़ रहा है। आम लोगों की तरह दुकानदार भी गर्मी से बेहाल हैं, उनका कहना है कि वह खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ठंडी चीज़ें ज्यादा से ज्यादा खा-पी रहे हैं।
वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा है। जिसका असर उनके धंधे पर पड़ रहा है। फिलहाल दिल्लीवालों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, ऐसे में अधिकारियों ने लोगों को पीक ऑवर्स में घर के अंदर रहने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है।
दुकानदारों का कहना है कि यह एक, दो, तीन, चार, पांच ये सारे स्टाफ है यहां पर और पीछे कैमरा घुमा कर देखा कोई नहीं है, कोई भी। गर्मी इस तरह से पड़ रही है कि कोई आना ही नहीं चाह रहा। सब कह रहे हैं कि शाम को निकलेंगे। लोग तो खैर नहीं आ रहे हैं, गर्मी में लोग, कोई पांच छह बजे के बाद निकलते हैं वो भी थोड़ा-बहुत, क्योंकि इतनी गर्मी से लोग वैसे ही परेशान हैं। धूप देख रहे हैं, बारिश हो नहीं रहा है। लोग घर से तो निकल ही नहीं रहे हैं।
इसके साथ ही कहा कि अभी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो रहा है, दिन के टाइम में बहुत फर्क पड़ रहा है। कस्टमर आ रहे है, शाम के टाइम पर आ रहे हैं। धूप की वजह से कस्टमर निकल नहीं पा रहे हैं। कस्टमर तो आ रहे हैं शाम में आ रहे हैं, पर बहुत फर्क पड़ गया है कस्टमर में, दिन में तो गर्मी बहुत पड़ती है, कस्टमर का आना बहुत कम होता है। लेकिन शाम को कस्टमर आते हैं। ये तो हर साल होता है, लेकिन इस साल कुछ ज्यादा लग रहा है, थोड़ा 10-15 प्रतिशत कम हैं।