Election: दिल्ली के 72 रेस्तरां में वोट पर ‘लोकतंत्र छूट’ का ऐलान

Election: दिल्ली के करीब 72 रेस्तरां अपने मेन्यू में 10 से 20 फीसदी तक छूट देंगे। ‘लोकतंत्र छूट’ उन लोगों को दी जाएगी, जो अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखाएंगे, होटलों की यह कोशिश लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।

राजेश शर्मा, ए. जी. एम., पिंड बलूची आपका वोट करना बहुत जरूरी है, हम उस दिन पिंड बलूची में आने वाले सभी मेहमानों को 20 प्रतिशत इलेक्शन डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए आप हमें एंट्री गेट पर अपनी उंगली पर लगी स्याही का निशाना दिखाना होगा। कृप्या याद रखे आपका वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। चुनाव के छठे दौर में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर वोट डाले जाएंगे, इनमें दिल्ली की सभी सात सीट शामिल हैं।

मौसम विभाग का अनुमान है कि वोटिंग के दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा, येलो अलर्ट के बावजूद होटल मालिकों ने लोगों से बाहर निकलने और वोट देने की अपील की है। रेस्तरां मैनेजर ने बताया कि आप सभी को 25 मई को दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए वोट देने की अपील करता हूं। हो सकता है उस दिन भारी गर्मी होने का अनुमान है, यह बहुत थका देने वाला अनुभव भी हो सकता है। किंतू देशहित में आप वोट अवश्य दें। इस वोट को प्रमोट करने के लिए हमारा गोला सिजलर रेस्टोरेंट आपको खाने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी उपलब्ध करवा रहा है। आप आएंगे रेस्टोरेंट में वोटिंग का मार्क दिखाएंगे, तो हमारा गोला सिजलर रेस्टोरेंट खाने पर आपको 20 प्रतिशत का डिस्काउंट उपलब्ध करवा रहा है।

तिरूपति भवन मालिक ने कहा कि हम सभी दिल्ली वालों से अपील करते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट देने जाए। मैं मानता हूं कि गर्मी बहुत ज्यादा है इस समय, लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं। घर पर ही हैं अपने, लेकिन वोट एक ऐसी चीज है जो सबको देना चाहिए। हम इसमें रिक्वेस्ट कर रहे हैं सभी लोगों से कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट ड़ाले। हम तिरूपति भवन 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं जो भी वोट देेने के बाद हमारे यहां आएगा और अपनी फिंगर पर मार्क शो करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *