कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का राजपथ, मोदी सरकार कर रही नाम बदलने पर विचार

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का फैसला किया है. नेताजी की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन तक की सड़क को ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा. राजपथ के साथ-साथ केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम भी बदलने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, सात सितंबर को एनडीएमसी की एक अहम बैठक होगी. इसी बैठक में ही मोदी सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी. बता दें कि पीएम मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा.’ मोदी सरकार का मानना है कि आजादी के 75 साल बाद गुलामी का कोई भी प्रतीक नहीं रहना चाहिए.

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने कही थी ये बात

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए कहा था कि देश से औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने कहा था कि हमें गुलामी की मानसिकता से शत-प्रतिशत मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ना है. आज हर क्षेत्र में भारत दुनिया की महाशक्तियों के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *