Delhi temple: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में देर रात को लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिर गया। इससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
हादसे में 17 साल के नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं छह श्रद्धालु घायल हो गए हैं। पुलिस को मंदिर के पास भगदड़ की सूचना मिली थी, इसके बाद वे फोरेंसिक टीम और ‘बीएसईएस’ टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जांच में पता चला है कि मंदिर में नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने में इस्तेमाल किया जा रहा तार टूटकर लोहे की रेलिंग पर गिर गया था। चश्मदीद जय किशन ने कहा कि “कल यहां पर हुआ था कोई वायरिंग थी पंखे की, तो किसी यात्री ने उसे पकड़ कर खींच दी थी नीचे वो तो वायरिंग लग गई पाइप में जो रेलिंग लग रखी है न इसमें पाइप में करंट आ गया पूरे में। करंट आया तो सबको करंट लग गया था। सब पब्लिक बाहर की तरफ भागी सब तो उसमें तीन चार बंदों को करंट ज्यादा लग गया तो हॉस्पिटल गए सारे वो।”
इसके साथ ही कहा कि “मैं दर्शन करने आया था तो भीड़ बहुत लगी थी, तो पुलिस प्रशासन ने तो ऐसा कुछ करा नहीं। भीड़ लगा रखी है कोई सुविधा नहीं कर रखी है सुबह बैठाने की। मंदिर बंद है तो बैठाने की सुविधा बनाए, कुछ बनाए। मेरे सामने लाइव एक्सिडेंट हुआ था और मेरे को तो अब पता चला है। अभी मैं आया हूं कि यहां पर ऐसा कुछ हुआ भी है। मेरे को बताया किसी ने। इसमें मैं जो मेन कहता हूं कि इसमें मेन विक्टिम है जो वो पुलिस वाले हैं। उनको सुविधा करनी चाहिए।”