Delhi Polls: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग उच्चतम न्यायालय में करानी चाहिए।
उनकी ये टिप्पणी अरविंद केजरीवाल द्वारा ये आरोप लगाने के बाद आई है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के पीछे के सीक्रेट और “षड्यंत्रों” को उजागर करने वाली एक डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन को रोक दिया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “इस पूरे घोटाले में आपको दो चीजें समझनी पड़ेगी। उसकी टाइमिंग कब वो नीति बनाई गई और जितने एक्सपर्ट से उन सबकी राय ली गई, लेकिन किसी की राय इस्तेमाल नहीं की गई। जो वो स्क्रीनिंग दिखाना चाहते हैं वो मुझे नहीं पता क्या है स्क्रीनिंग की, लेकिन जब जांच एजेंसी आपसे बात करती है, जांच एजेंसी आपको कागज दिखाती है, जांच एजेंसी आपके सामने चीजें रखती है और माननीय सुप्रीम कोर्ट इसका संज्ञान लेते हैं, माननीय हाई कोर्ट खुद कहता अप्रैल के महीने में इस पूरे शराब नीति में घोटाला है,
इसके सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं तो तब उस स्क्रीनिंग का क्या हुआ था, कोर्ट में जवाब देना चाहिए न, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस को स्क्रीनिंग नहीं करानी, अरविंद केजरीवाल को जो स्क्रीनिंग करानी है वो माननीय न्यायलय में जाकर दिखाए क्योंकि जमानत उनको माननीय न्यायलय ने दी है जांच अभी वहां चल रही है।”