Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा – प्रवेश वर्मा

Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकबला है। राजधानी में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि मुकदमे से मिलने वाले पैसे को लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

उधर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले में शामिल हमलावर अपराधी थे जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के वाहन की टक्कर से तीन दलित व्यक्ति घायल हो गए और अब उन्हें गुंडा बताया जा रहा है।

नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की ये रोज की आदत बन गई है कि रोज वो कोई न कोई झूठ बोले। मैंने दिल्ली पुलिस को और इलेक्शन कमीशन को शिकायत की है कि पिछले कुछ हफ्तों हजारों संख्या की तादाद में पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में आईं हैं। उनमें वहां के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक आए हैं।

अगर वो केवल प्रचार करने के लिए आते तो कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वो कार्यकर्ता पार्टी का प्रचार करने आ सकते हैं। मगर वो यहां आकर यहां के वोटर्स को इनफ्लुएंस कर रहे हैं। यहां पर जो है चाइनीज कंपनी के CCTV कैमरा दे रहे हैं, यहां पर शराब बांट रहे हैं, यहां पर पैसा बांट रहे हैं जो भी शराब पॉलिसी में उन्होंने पंजाब से पैसा कमाया है वो सारे माफियाओं का पैसा दिल्ली में बांटा जा रहा है ।

ये मैंने शिकायत की है और मैं आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर और यहां आकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर मैं 100 रुपये का मानहानी का मुकदमा दर्ज करने जा रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *