Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग बाजार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट देने वाले ग्राहको को भारी छूट देने का ऐलान कर रहे हैं। इस पहल की अगुवाई शहर के सबसे बड़े शॉपिंग केंद्रों में से एक सरोजिनी नगर मार्केट कर रहा है। मार्केट एसोसिएशन ने उन मतदाताओं को 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने की बात कही है जिनकी उंगली पर मतदान की स्याही लगी होगी।
700 दुकानों की भागीदारी के साथ, इस अभियान का मकसद दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। सरोजिनी नगर के अलावा, दिल्ली भर के सैलून और ब्यूटी पार्लर भी इस पहल का हिस्सा है। वे मतदाताओं के लिए विभिन्न सेवाओं पर 30 से 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं।
दिल्ली के 500 से ज्यादा सैलून में ये खास ऑफर मतदान के अगले दिन यानी छह फरवरी को उपलब्ध होगा। दुकानें, रेस्तरां, होटल, मॉल और कॉफी शॉप सहित कई और व्यवसाय भी अलग-अलग तरह की छूट की पेशकश कर रहे हैं। दिल्ली में बुधवार यानी पांच फरवरी को मतदान होना है दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आठ फरवरी को होगा।