Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर अलग-अलग एयरलाइन ने 9 मई को आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दीं। ये जानकारी एक सूत्र ने दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं। इस अभियान के तहत सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए।
‘DAIL’ ने 9 मई को एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया का समय प्रभावित हो सकता है।” ‘डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (DIAL) देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) का संचालन करता है। डायल ने यात्रियों को सुरक्षा जांच चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने और सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी सलाह दी।
Passenger Advisory issued at 14:30 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/vwADREUwar
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 9, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। हवाई अड्डों के बंद होने के परिणामस्वरूप कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूत्र ने बताया कि 9 मई को सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच कुल 66 घरेलू प्रस्थान और 63 आगमन और पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और चार आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं।