Delhi AIIMS: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश का असर एम्स पर भी दिखा, बारिश की वजह से एम्स के नौ ऑपरेशन थिएटर बंद हो गए। पानी दीवारों से रिसकर ट्रॉमा और कार्डियो न्यूरोसाइंसेज सेंटर के नौ ऑपरेटिंग कमरों के फर्श पर जमा हो गया, वहां गंभीर रूप से बीमार मरीज एडमिट थे, अस्पताल के अधिकारियों को इन कमरों को बंद करना पड़ा।
अस्पताल में भी ब्लैकआउट हो गया, बिजली शाम चार बजे आई। अस्पताल ने उन मरीजों को सफदरजंग या दूसरे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया, जिन्हें सर्जरी की जरूरत थी। बता दें कि दिल्ली में 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, यह 1936 के बाद जून महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है।
अस्पताल मीडिया प्रोटोकॉल प्रभारी ने बताया कि “कई हिस्सों में एम्स के सेंटर में पानी भर गया था। जैसे कि हमारा ट्रॉमा सेंटर और उस कारण हमारे ओटी को बंद करना पड़ा। क्योंकि हमारे बेसमेंट में पानी आ गया था जहां हमारे बड़े जनरेटर और बिजली के सामान हैं। परंतु मैं आपको बताना चाहती हूं कि जो भी ऐसे केस थे जैसे जिनको चोट लगी थी उनकी हमने कल चार सर्जरी फिर भी करी हैं। परेशानी ये थी कि एनडीएमसी की तरफ से जो हमें बिजली आती है उसकी कट थी। यही कारण है कि हमें अपने ऑपरेटिंग थिएटर बंद करने पड़े। हालांकि, जब हमें चार बजे बिजली मिली तो छह बजे हमारे ओटी शुरू हो गए थे। पूरी रातभर जो भी इमजेंसी सर्जरी थी जिन मरीजों का ट्रीटमेंट देना था सर्जरी होनी थी, उनकी पूरी रातभर सर्जरी हुईं हैं। और सभी न्यूरोसर्जरी ओटी अब पूरी तरह काम कर रहे हैं।”