Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रात आठ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 13 दमकल वाहन भेजे गए।”
आग में कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें आकाश की ओर उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली हाट में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।” उन्होंने कहा, “दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। मैं स्वयं दिल्ली हाट पहुंच रहा हूं।”
दिल्ली हाट में लगी आग में कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं
प्रभु की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ
अभी मैं दिल्ली हाट में हूँ और पीड़ितों से मिल रहा हूँ
CM @gupta_rekha जी ने भरोसा दिया है कि दिल्ली सरकार पूरी तरह पीड़ित कारीगरों के साथ है
आगजनी के कारणों की जांच की जाएगी pic.twitter.com/zMQ7NrS442
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 30, 2025
दिल्ली मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “हमें जैसे ही आग की घटना की जानकारी मिली है। हमारा दमकल विभाग, हमारे अधिकारी और मैं खुद भी यहां आया हूं। 26 दुकानें जलकर राख हो गई है और फूड प्लाजा की तरफ और भी कुछ दुकानों का नुकसान हुआ है। यहां पर जिनकी दुकानों का नुकसान हुआ है, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने मुझे यहां भेजा है। मैं कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं। आपकी दुकान भी दोबारा लगेगी। आपकी नुकसान की भी भरपाई की जायेगी। ये जिम्मेदारी सरकार की है। इसके साथ-साथ आग लगने के कारण, आग तुरंत बुझाने की जो भी कमियां रही होगी उसकी जांच भी करेंगे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।”