Delhi: केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का टैक्स डिवॉल्यूशन यानी कर वितरण जारी किया है।
रेग्युलर इनस्टॉलमेंट के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपये की एडवांस इनस्टॉलमेंट भी दी गई है। सामान्य तौर पर मंथली डिवॉल्यूशन 89,086.50 करोड़ रुपये मिलता है।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एडवांस इनस्टॉलमेंट जारी की जाएगी ताकि राज्य पूंजीगत खर्च में तेजी ला सकें और अपने विकास से जुड़े खर्चें कर सकें।
मौजूदा वक्त में केंद्र, कलेक्ट किए गए टैक्सों का 41 फीसदी राज्यों को रेग्युलर इनस्टॉलमेंट पर ट्रांसफर करता है।