Delhi: छठ पूजा नजदीक आते ही फिर उठा यमुना की सफाई का मुद्दा

Delhi: छठ पूजा से ठीक पहले कुछ श्रद्धालुओं को दिल्ली में यमुना नदी के जहरीले झाग के बीच डुबकी लगाते देखा जा सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस झाग का कारण सीवेज और इंडस्ट्रियल वेस्ट जैसे अनट्रीटेड या सही से ट्रीट नहीं की गई गंदगी को नदी में गिराया जाना है। श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार को यमुना की सफाई के लिए कदम उठाना चाहिए।

17 नवंबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव, में श्रद्धालु व्रत रखते हैं और अंतिम दो दिन उगते और डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते हैं। लोगों का कहना है कि “झाग से बहुत परेशानी होती है थोड़ी साफ सफाई हो जाए तो अच्छा रहे। हम लोग तो छठ पूजा करते हैं तो मजबूरी है हम लोगों को नहाना ही पड़ता है।”

Delhi:Delhi:

इसके साथ ही रामाश्रय पंडित ने कहा कि “दिल्ली सरकार इनको सही ढंग से साफ-सफाई करवा दें और छठ का पर्व के लिए ही लोग नहाते हैं। छठ का पर्व आस्था का पर्व होता है। जिसमें कि हम लोगों को सुविधाजनक हो और अच्छी लगे, क्योंकि इससे बड़ा भारतवर्ष में कोई त्योहार नहीं है, जो कि आस्था का त्योहार है। हमारी सरकार अगर इस त्योहारों में थोड़ी सहयोग कर दे तो पूरा भारतवर्ष स्वच्छ हो जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *