Delhi: कोटला मुबारकपुर के लोग सीवेज के ओवरफ्लो से परेशान

Delhi: नई दिल्ली की आवासीय कॉलोनी बाज़ार कोटला मुबारकपुर में सीवेज के ओवरफ्लो की समस्या गंभीर होती जा रही है और सड़कों पर सीवेज का गंदा पानी लगातार बह रहा है। कोटला मुबारकपुर के रहने वाले लोगों का कहना है, अगर हालात ऐसे ही रहे तो कोई भी गंदे पानी से भरी सड़कों पर बने सीवेज में गिर सकता है।

लोगों का आरोप है कि वह कई बार इसकी शिकायत प्रशासन को कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोटला मुबारकपुर में रहने वाले लोगों को डर है कि बारिश की वजह से आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं।

निवासियों का कहना है कि “सारा इसी तरह से ब्लॉक है पानी की वजह से, सीवर का पानी भरने की वजह से बच्चे निकल नहीं पाते, स्कूल जा नहीं पाते। बुजुर्ग चलते हुए गिर जा रहे हैं तो बड़ी समस्या है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जहां पर भी चले जाओ आश्वासन दिया जाता है लेकिन सुनवाई नहीं होती, काम नहीं होता। निगम पार्षद हैं, वो कहते हैं ये मेरा काम नहीं है। एमएलए साहब हैं, वो कहते हैं काम हो रहा है, काम चल रहा है। मना कोई नहीं करता, आश्वासन सब देते हैं। कम से कम इसको महीना होने जा रहा है। हम रोज बच्चे स्कूल छोड़ने जाते हैं, स्थिति आप लोग देख रहे हैं पहले पैदल चलने की जगह मिल जाया करती थी अब वो भी नहीं मिलती। पानी के अंदर ये नजर नहीं आता कि गड्ढा कहां है। कई बंदे इसमें गिर भी चुके हैं।”

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि “कई जगह सड़के टूटी हुई है, कई एक्सीडेंट हो चुके हैं क्योंकि पानी भरने से गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं और उससे दुर्घटना घट जाती है। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? ये जिम्मेदारी नैतिक जिम्मेदारियां है जो हमारे नेताओं को मालूम होना चाहिए। बरसात आ रही है तो उससे पहले ये सुविधा का हल निकाल लेना चाहिए था उन्होंने, ये हमारे लिए दुखद बात है कि ये हमारे ही अपने नेता हैं गांव के, पर्सनल गांव के ही नेता हैं उसके बावजूद भी हम लोग इतना दुखी हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *