Bihar: बिहार के नालंदा में रहने वाले फिजिशियन डॉ. ओम प्रकाश आर्य मरीजों को मामूली फीस लेकर इलाज कर रहे हैं, महंगाई के इस दौर में डॉ. ओम प्रकाश आर्य मरीजों से कंसल्टेशन के तौर पर सिर्फ 10 रूपये फीस लेते हैं।
डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि “मैं यह इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरी खुद की इच्छा है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा हो जाती है। मैं उनसे 10 रुपये के अलावा कोई पैसा नहीं लेता।”
उन्होंने आगे कहा कि वह इलाज या दवा में कोई कमीशन नहीं लेते, बिहार के अलग-अलग इलाके से आए यह लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं, डॉ. ओम प्रकाश आर्य के पास केमिस्ट शॉप भी है जहां से लोग सस्ती कीमत पर दवाइयां खरीद सकते हैं।
फिजिशियन डॉ. ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि “वजह तो यह अपनी इच्छा है। इससे ज्यादा लोगों का सेवा हो जाता है। किसी तरह से मैं उनसे पैसा ले नहीं रहा हूं। 10 रुपये लेता हूं। पूछ लीजिए किसी मरीज से। न जांच में कमीशन लेते, न दवा में कमीशन लेते। बाकी दुकान है अपनी।”