Delhi: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र

Delhi: गर्मी में राष्ट्रीय राजधानी के जल संकट से जूझने के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना को पत्र लिखकर टैंकर माफिया के साथ सीनियर अधिकारियों की कथित सांठगांठ की जांच की मांग की, उन्होंने उप-राज्यपाल से दिल्ली में मुनक नहर के एक हिस्से की गश्ती के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के एक पुलिस अधिकारी को तैनात करने का भी अनुरोध किया है ताकि पानी भरने की कोई अवैध गतिविधि वहां न हो।

उन्होंने दावा किया कि “टैंकर माफिया के साथ दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारियों की संभावित सांठगांठ की जांच की जरूरत है, क्योंकि ऐसा लगता है कि पिछले एक साल में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के लगाए गए टैंकर की संख्या में जानबूझकर भारी कमी की गई है।”

आंकड़ों का हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि पिछले साल जनवरी में दिल्ली जल बोर्ड ने 1179 टैंकर लगाए थे जो उसी साल जून में बढ़कर 1203 हो गए थे। उन्होंने कहा कि बिना मेरी स्वीकृति के जनवरी 2024 में ये संख्या घटकर 888 रह गई, वास्तव में मुझसे कोई परामर्श नहीं किया गया, मैं पानी के टैंकर की कमी के सिलसिले में विषय उठाती रही और डीजेबी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को टैंकर की संख्या बढ़ाने के लिए कहती रही, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने 14 मार्च, तीन अप्रैल और 12 अप्रैल को मुख्य सचिव को टैंकर की संख्या बढ़ाकर पिछली साल जितनी ही करने का निर्देश दिया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि डीजेबी ने काम पर रखे गए टैंकर की संख्या में कमी ऐसी चीज है जिससे हो सकता है कि निजी टैंकर माफिया तेजी से बढ़ गए और वे अैवध रूप से पानी बेच रहे हैं। यदि दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी पानी के टैंकर की संख्या नहीं बढ़ाई है तो टैंकर माफिये के साथ उनकी सांठगांठ को लेकर गंभीर चिंता पैदा होती है।

आतिशी ने कहा कि जब गंभीर जल संकट शुरू हुआ और उन्होंने एक खुली बैठक में इस सांठगांठ की जांच कराने की, धमकी दी तब टैंकर की संख्या बढ़ाए गए, मंत्री ने कहा कि लेकिन डीजेबी ने काम के लिए रखे गए पानी के टैंकर अब भी जून, 2023 की तुलना में कम हैं, जबकि बहुत ही भयंकर गर्मी है और पानी की भारी किल्लत है। आम समझ कहती है कि डीजेबी ने काम पर रखे गए पानी के टैंकर पिछले सालों की तुलना में इस गर्मी में अधिक होने चाहिए थे।

आतिशी ने कहा कि उन्हें याद है कि उप-राज्यपाल के साथ 10 जून की बैठक के दौरान उन्होंने मुनक नहर के ‘कैरियर लाइन चैनल (सीएलसी) और ‘दिल्ली सब ब्रांच (डीएसबी)’ के दिल्ली खंड से निजी टैंकर माफिया के पानी भरने की कुछ तस्वीरें उन्हें दिखाई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उप-राज्यपाल को रिपोर्ट करती है, तो वे पानी की चोरी करने वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं करवाते हैं। ये दर्शाता है कि सबकुछ उनके आशीर्वाद से हो रहा है। राजनिवास के अधिकारियों ने कहा कि आतिशी ने टैंकर माफिया पर उप-राज्यपाल के जरिए कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *